Ad Code

संविधान की प्रस्तावना ( PREAMBLE OF THE CONSTITUTION)


   प्रस्तावना :

"हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व संपन्न, समाजवादी,धर्मनिरपेक्ष , लोकतांत्रिक गणराज्य बनाने के लिए और इसके समस्त नागरिकों को सामाजिक,आर्थिक और राजनितिक न्याय, विचार, अबिव्यक्ति,धर्म,विश्वास उपासना की स्वतंत्रता , प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिए तथा व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता तथा अखंडता सुनिश्चित करने वाला , बंधुत्व बढाने के लिए दृढ संकल्पित होकर अपनी इस संविधान सभा में आज दिनांक 26 नवम्बर , 1949 को एतद द्वारा इस संविधान को अंगीकृत , अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं |" 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.