Ad Code

आधुनिक भारत का इतिहास से महत्वपूर्ण प्रश्न ( INDIAN MODERN HISTORY IMPORTANT QUESTION)

आधुनिक भारत का इतिहास प्रश्न और उसके उत्तर :


1.भगत सिंह को फांसी की सजा सुनाने वाला न्यायधीश कौन था ?

उत्तर-- जी.सी. हिल्टन 

2.डंडा फौज का गठन किसने किया था ?

उत्तर -- चम्न्दीव (पंजाब )

3.निरंकारी आन्दोलन की शुरुआत किसने की थी ?

उत्तर --दयालदास 

4.सबसे कम उम्र में फांसी की सजा पाने वाला क्रांतिकारी कौन था ?

उत्तर--खुदीराम बोस 

5.फॉरवर्ड ब्लॉक संस्था के संस्थापक कौन थें ?

उत्तर--सुभाष चन्द्र बोस 

6.कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन थें ?

उत्तर--बदरुद्दीन तैयबजी 

7.मराठा साम्राज्य के संस्थापक कौन थें ?

उत्तर --शिवाजी 

8.लम्पट मुर्ख किसे कहा जाता था ?

उत्तर--जहादार शाह को 

९.रंगीला बादशाह किसे कहा जाता था ?

उत्तर--मुहम्मद शाह को 

10.ईरान का नेपोलियन किसे कहा जाता था ?

उत्तर --नादिर शाह को 

11.गुरुमुखी लिपि का आरम्भ किसने किया ?

उत्तर--गुरु अंगद 

12.फोर्ट विलियम कालेज की स्थापना किसने की ?

उत्तर--लार्ड वेलेजली 

13.भारत में पहली बार सार्वजनिक निर्माण की स्थापना किसने की ?

उत्तर--लार्ड डलहौजी 

14.अजमेर में मेयो कालेज की स्थापना किसने की ?

उत्तर--लार्ड मेयो 

15.भारत के उद्धारक की संज्ञा किसे दी गयी है ?

उत्तर--लार्ड रिपन को 

16.शिमला समझौता कब हुआ ?

उत्तर--1945 में 

17.तात्या टोपे का वास्तविक नाम क्या था ?

उत्तर--रामचन्द्र पांडुरंग 

18.इंग्लैंड में भारतीय सुधर समिति की स्थापना किसने की ?

उत्तर--दादा भाई नौरोजी ने 

19.जलियावाला बाग हत्याकांड में जनरल डायर का सहयोग करने वाले भारतीय का नाम बताओ ?

उत्तर--हंसराज 

20.मेवाड़ में भील आन्दोलन का नेत्तृत्व किसने किया ?

उत्तर--मोतीलाल तेजावत 

21.साईमन कमीशन को और किस नाम से जाना जाता है ?

उत्तर-वाइट मैं कमीशन 

22.एनीबेसेंट के नेतृत्व में स्थापित होमरूल लीग के प्रथम सचिव कौन थें ?

उत्तर--जार्ज अरुन्डेल 

23.जलियावाला बाग किस व्यक्ति की संपत्ति थी ?

उत्तर--जल्ली नाम के व्यक्ति की 

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.